नाग नागिन अपने दुश्मन को ढूढकर मार ही देते हैं फिर चाहे वो कितना भी शातिर क्यों न हो। ऐसे ही एक बदले की कहानी का अनोखा खेल कानपुर के एक घर में खेला गया जहां नागिन ने अपने पति की मौत का बदला ऐसे लिया जिसे देखकर लोग दहशत में है।
सुनने में भले ही आपको ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगेगी। लेकिन इस कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आया जब अपने पति की मौत का बदला लेने आई नागिन ने खुद को भी मौत के मुंह में ढकेल दिया।
कानपुर के चौबेपुर के किशुनपुर गांव में सुरेश यादव की पत्नी उमादेवी आंगन में काम कर रहीं थीं। तभी उन्हें सांप दिखा। सांप दिखते ही उमादेवी ने शोर मचाया। घर के लोगों ने सांप को लाठियों से मारना शुरू कर दिया और सांप मर गया।
सांप के मरते ही घरवालों ने उसे जला दिया। दूसरे दिन उसी घर में नागिन बदला लेने पहुंच गई। उमादेवी सफाई कर रही थी कि तभी नागिन ने उसे डस लिया। नागिन के डसते ही उमादेवी जमीन पर छटपटाने लगी।
चीख की आवाज सुनकर बाहर आए घरवालों ने देखा कि नागिन उसी के पास बैठी है। देखते ही देखते नागिन ने वहीं पर दम तोड़ दिया और उमा देवी की भी मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal