300 किलो वजन वाली अमेरिका की मोनिका रिले अपना वजन और बढ़ाना चाहती हैं। वह ऐसा इसलिए करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें दुनिया की सबसे मोटी महिला का खिताब जीतना है।
इस समय दुनिया की सबसे मोटी महिला का टाइटल अमेरिका की मायरा रोसेल्स के नाम है। जिनका वजन 470 किलो था। अब मोनिका भी यह खिताब पाना चाहती हैं और इसके लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। उनकी इस कोशिश में उनकी मदद करते हैं उनके पार्टनर सिड रिले।
मोनिका रिले एक दिन में 7000 कैलोरी लेती हैं और हर दिन वो कम से कम छह बिस्किट, बड़ी बाउल में सेरेल, दो वेट गेन शेक, चार मेकचिकन सेंडिंवच, चार डबल चीज बर्गर, फेंच फ्राइज, 30 चिकन नगेट्स, मेकरोनी चीज, टेको बेल ट्रीट्स और गैलन ऑफ आइसक्रीम खाती हैं। मोनिका की योजना 1000 पाउंड योजना यानी 450 किलो तक पहुंचने की है। मोनिका का कहना है कि सिड इस काम में मेरी काफी मदद करते हैं। मुझे उठाने से लेकर बैठाने तक का काम सिड करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal