हाथी के साथ इंसानों की दोस्ती के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन अफ्रीका के एक होटल में मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाने हाथियों का एक परिवार हर साल आता है। इस साल भी तीन हाथियों का एक परिवार जाम्बिया के म्फूवे लॉज में पहुंच चुका है।
जाम्बिया सफारी के पास एक जंगल में बीचोबीच बने इस लॉज के रिसेप्शन पर अचानक एक हाथी पहुंचा। साथ में पत्नी और बच्चे भी था। रिसेप्शन पर चिंघाड़कर लॉज के स्टाफ को बुलाया और अपने रहने के लिए कमरा बुक कराया। जगह ऐसी जिसमें तीन सदस्य रह सकें।
वहीं लॉज कर्मियों ने भी इनके स्वागत में कोई कमी नहीं की, सालों पुराने मेहमान जो हैं। इनके रहने का बंदोबस्त किया गया। गजराज महाराज परिवार संग होटल में पहुंचे और थोड़ा आराम किया। इसके बाद लॉज के चारों ओर जंगल में परिवार के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal