OMG!! ट्रंप की पत्नी मलानिया ने यह क्या किया!

रिपब्लिकन पार्टी का नैशनल कन्वेंशन शुरू हो गया है। यहीं पर ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति का औपचारिक उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। सोमवार को डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मलानिया कन्वेंशन को संबोधित करने पहुंची थीं। अब उनकी स्पीच को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। मलानिया की स्पीच की तुलना 2008 में डेमोक्रेटिक नैशनल कन्वेंशन में मिशेल ओबामा की स्पीच से की गई। इसमें पता चला कि मलानिया ने कम से कम एक उद्धरण को मिशेल की स्पीच से चुराया है।
OMG!! ट्रंप की पत्नी मलानिया ने यह क्या किया!

मलानिया की स्पीच पर जैसे ही नकल के आरोप लगे वैसे ही विवाद पैदा हो गया। जाहिर है इससे उनकी स्पीच का असर भी कम हुआ। सूत्रों का कहना है कि ट्रंप कैंपेन ने इस स्पीच से खुद को किनारा कर लिया है। कैंपेन रिप्रेजेंटेटिव ने इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

मलानिया ने सोमवार को यह स्पीप दी

युवा उम्र में मेरे माता-पिता ने मुझे कई चीजें बताईं। उनसे मैंने मूल्यों को सीखा कि अपने जीवन की चाहतों को पाने के लिए कड़ी मेहनत, अपने कहे के साथ खड़ा रहना, अपने वादों से मुकरना नहीं और लोगों को रिस्पेक्ट देना जरूरी है। दैनिक जीवन में वे हमें नैतिक मूल्यों के बारे में बताते रहे। यह सीख मैंने जारी रखी और अपने बेटों को भी दी। हमलोग को चाहिए की इन मूल्यों को आने वाली पीढ़ी को भी सिखाएं। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हम चाहते हैं कि इस राष्ट्र के हमारे बच्चे जानें कि अपनी उपलब्धियों को मजबूत सपनों और संकल्प से ही हासिल किया जा सकता है।

मिशेल ओबामा द्वारा 25 अगस्त, 2008 को दी गई स्पीच
मैंने और बराक ने समान मूल्यों को एक साथ अपनाया: आप जो भी जीवन में चाहते हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करें। आप जो कह रहे हैं उसके साथ मजबूती से खड़ा रहना होगा और जो आप कह रहे हैं उसे करना चाहिए। भले आप उसे नहीं जानते हैं या सहमत नहीं हैं पर उनके साथ भी मर्यादा और रिस्पेक्ट के साथ पेश आना चाहिए। मैंने बराक के साथ इन मूल्यों को जीवन में जारी रखा। मैंने इसे अगली पीढ़ी के लिए भी सहेजा क्योंकि हम अपने बच्चों के साथ चाहते हैं कि उन्हें पता हो कि उनसे सपने उनके संकल्पों से ही पूरे होंगे।देखें, दोनों की ऑरिजनल स्पीच

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com