कान के दर्द से परेशान एक शख्स हॉस्पिटल पहुंचा। उसने डॉक्टरों को बताया कि उसके कान में कुछ रेंग रहा है। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसके कान में जिंदा छिपकली घुस गई है।
डॉक्टरों ने फौरन इंजेक्शन देकर उस छिपकली को बेहोश कर दिया ताकि वह उस आदमी के दिमाग तक न पहुंच पाए।
इसके फौरन बाद डॉक्टरों ने छिपकली को उस शख्स के कान से बाहर निकाला। ‘न्यूजफ्लेयर’ के अनुसार जिस छिपकली को बाहर निकाला गया उसकी पूंछ नहीं थी।
रोजाना 10 मिनट तक महिलाओं की ब्रेस्ट घूरने से मर्दों की बढ़ जाती है 5 साल उम्र