हॉलीवुड की हॉरर फिल्म “Annabelle: Creation” का हाल ही में तीसरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे काफी देखा जा रहा है। एनाबेल की कहानी तो आप जानते ही होंगे इसके पहले भी दो पार्ट बन चुके हैं और जल्द ही इसका ये तीसरा पार्ट भी रिलीज़ होने वाला है। फिल्म की कहानी छोटी बच्ची, एक डॉल और एक डोलमेकर के ऊपर है।
कहानी में बताया जाता है कि डॉल कहीं से आ जाती है और ये धीरे धीरे सभी को नुक्सान पहुंचाती है। बता दे इस फिल्म में Stephanie Sigman, Alicia Vela-Bailey और Miranda Otto में काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता है David F. Sandberg .खबर के अनुसार ये फिल्म इसी साल अगस्त की 11 तारीख को रिलीज़ की जाएगी। तो आइये तब तक देख लीजिये इसका ये हॉरर ट्रेलर।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal