Nokia 9 में 8 जीबी रैम होने का दावा

एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जा रहे नोकिया ब्रांड के एंड्रॉयड स्मार्टफोन अभी तक हर मार्केट में पहुंचें भी नहीं हैं। लेकिन इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है। इतना तो साफ हो चुका है कि Nokia 9 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा और इसकी कथित कीमत 750 यूरो होने का दावा किया जा चुका है। गीकबेंच बेंचमार्क साइट की ताज़ा लिस्टिंग से नोकिया 9 के बारे में कुछ और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसका खुलासा  नोकियापावरयूज़र  ने किया है।

Nokia 9 में 8 जीबी रैम होने का दावा

 दरअसल, गीकबेंच साइट पर नोकिया के अननोन हार्ट नाम के मॉडल को लिस्ट किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम हैं। इसके अलावा हैंडसेट में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा सॉफ्टवेयर और 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर होने की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग से इस्तेमाल किए गए कोड से साफ है कि प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 ही है, यानी लिस्ट किया गया फोन नोकिया 9 है।
 

nokia 9 geekbench

चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले नोकिया 9 में.  4 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ था। नोकिया 9 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के एक पुराने वर्ज़न गीकबेंच 3 ट्रैक पर टेस्ट किया गया था। लिस्टिंग में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होने की जानकारी उपलब्ध थी। कथित नोकिया 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट पर ‘एचएमडी ग्लोबल टीए-1004’ नाम से लिस्ट किया गया था।

इससे पहले लीक हुईं नोकिया 9 की तस्वरों  से पता चला था कि फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो नोकिया 9 में रियर पर 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का खुलासा हुआ है। फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन नोकिया 9 क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, फोन के अगले हिस्से में दिए गए होम बटन में फिंगरप्रिंट इंटीग्रेट होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com