NMMSS 2021: राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2021-22 का शेड्यूल जारी, इतनी स्कॉलरशिप पाने का मौका

NMMSS 2021 : राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा 2021-221 (NMMSS) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस चयन परीक्षा के जरिए 8वीं पढ़ने वाले छात्र को 12000 रुपए सलाना स्कॉलरशिप पाने का मौका है। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा का आयोजन इस बार 18 फरवरी 2022 को किया जाएगा। एनएमएमएसएस परीक्षा के जरिए चयनित छात्र को 12वीं कक्षा तक 12000 रुपए सलाना के हिसाब से नियमित छात्रवृत्ति दी जाती है। 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 03-01-2022
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 22-01-2022
परीक्षा की तारीख – 18 फरवरी 2022, रविवार
आवेदन शुल्क – नहीं

राष्ट्रीय मीन्स-कम -मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा में प्रश्नों का स्तर 7वीं व 8वीं के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। 

आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया या अन्य शर्तें-

स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, मध्यप्रदेश द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं- छात्र मध्यप्रदेश में स्थिति शासकीय या अनदान प्राप्त या स्थानीय नियायों द्वारा संचालित स्कूलों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हो। इस परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने कक्षा 7 में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया हो। साथ अभिभावक की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं है।

परीक्षा का पाठ्यक्रम – इस परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। प्रश्नों का स्तर 7वीं व 8वीं कक्षा के समाना होगा। Image

इस परीक्षा के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा। साथ ही एमपी सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।

Image

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com