मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति ने बच्चों की सुरक्षा के लिए निकाय द्वारा संचालित स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है. इससे बच्चों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित और उनपर बेहतर ध्यान दिया जाएगा.ऐसा करने के लिए समिति ने अपने बजट प्रस्तावों में 30 मॉडल स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया.
बताया गया की प्रस्ताव में अन्य स्कूलों में बाद में सीसीटीवी कैमरे लगाने का जिक्र किया गया है. शिक्षा समिति की अध्यक्ष ममता नागपाल ने निकाय की स्थायी समिति के समक्ष प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में सबसे पहले 30 मॉडल स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और बाद में अन्य स्कूलों को इसके दायरे में लाया जाएगा. बता दें कि निकाय के 900 से ज्यादा स्कूलों में करीब 3.40 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal