नवरात्र में नौवें दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की आराधना होती है। इस दिन को राम नवमीं के रूप में मनाया जाता हैं। माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री की कृपा से भक्तों को सिद्धियां प्राप्त होती हैं। इन्हें मां सरस्वती का भी एक रूप माना जाता है। मां सिद्धिदात्री की चार भुजाएं हैं और मां आसान कमल का फूल है।
मां की महिमा: देवभूमि के इस दुर्गा मंदिर की रखवाली करते हैं शेर
मां दुर्गा के आठों स्वरूप की पूजा की तरह नौवीं शक्ति की पूजा की जाती हैं। लेकिन इनकी पूजा में नवाह्न प्रसाद, नवरस युक्त भोजन, नौ किस्म के फूल और नौ प्रकार के फल अर्पित करने चाहिए। पूजा में सबसे पहले कलश और उसमें मौजूद देवी देवताओं की पूजा करें। इसके बाद माता के मंत्र का जाप करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
ऐसे करें पूजा