नई दिल्ली। स्पेन में 26 फरवरी से 1 मार्च तक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन होगा। इस इवेंट में हर साल मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती हैं। हर साल की तरह इस बार भी यूजर्स इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोबाइल कंपनियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सैमसंग और सोनी इस इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी। ऐसे में हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो MWC-2018 में लॉन्च होंगी।
सैमसंग- साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने ऐलान किया है कि MWC-2018 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) में वो गैलेक्सी एस9 लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में अपने दो फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ लॉन्च करेगी। गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। डिवाइस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। गैलक्सी S9+ में 6 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज होने की उम्मीद है।
शाओमी- चाइनीज कंपनी शाओमी अपने MI 7 स्मार्टफोन को MWC-2018 में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इवेंट में शामिल होने की अपने वेबसाइट पर घोषणा कर दी है। MI 7 पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर शामिल होगा। डिवाइस में 3जी फेस सेंसिंग टेक्नोलॉजी होगी। ये फीचर अभी सिर्फ आईफोन एक्स में दिया गया है।
नोकिया- MWC-2018 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) में नोकिया ने शामिल होनी की घोषणा कर दी है। कंपनी इस इवेंट में नोकिया 6 (2018), नोकिया 9 और नोकिया 7 को ग्लोबल लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इस इवेंट में नोकिया 3310 4जी वेरिएंट के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
हुवावे- चाइनीज कंपनी हुवावे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अपना P20 स्माकर्टफोन पेश कर सकती है। हुवावे P20 में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीवद है। वहीं, फोन 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आ सकता है। इसी के साथ फोन में ट्रिपल लेंस, 40MP रियर कैमरा, 24MP फ्रंट कैमरा और 5X हाइब्रिड जूम आने की उम्मीद है।
सोनी- जापानी स्मार्टफोन कंपनी सोनी से यूजर्स को कई उम्मीदें हैं। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च इवेंट के लिए सोनी ने प्रेस इनवाइट भेज दी है। कंपनी 26 फरवरी अपने नए डिवाइस लॉन्च करेगा, हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है।