मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

अधिकारी ने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,438 और भोपाल में 1,112 नए मामले सामने आये हैं। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसके अलावा जबलपुर में 390, खरगोन में 381, रायसेन में 189, उज्जैन में 185, विदिशा में 152 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर भी 9.4 प्रतिशत रही। यह बुधवार की तुलना में अधिक है।
इंदौर में तीन की मौत
अधिकारी ने बताया कि इंदौर में तीन, भोपाल में 2 तथा खरगोन में एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद राज्य में अब तक कुल 10630 लोग जान गवां चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 53,951 ऐक्टिव केस हैं और पिछले 24 घंटों में 9,696 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,16,522 लोग मात दे चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,19,972 लोगों को ऐंटी कोविड वैक्सीन की डोज दी गई और अब तक कुल 11,00,67,207 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal