लेनोवो ने Moto Z2 Play लॉन्च किया है. Moto Z सीरीज की खासियत इसका मॉड्यूलर होना है जिसमें मोटो मॉड्स लगाए जाते हैं. इस स्मार्टफोन में भी मॉड्स लगाए जा सकेंगे. मेटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है.
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस Moto Z2 Play स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इसमें 2.2GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है. Motot Z2 Play के दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है.
अमेरिकी बाजार में फिलहाल इसे लॉन्च किया गया है और यहां इसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर (लगभग 32,200 रुपये) है. इसकी बिक्री इसी महीने से शुरू होगी. भारत में यह स्मार्टफोन संभवतः अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है.
Moto Mods
यह स्मार्टफोन मोटो मॉड सपोर्ट करता है यानी इसमें मॉड लगा कर इसका कैमरा और और दूसरे फीचर्स को एडवांस किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर कंपनी ने इसके साथ एक 2,200mAh का मोटो मॉड पेश किया है जिसे लगाने पर मोबाइल ज्यादा बैकअप देगा.
मोटोरोला ने वायरलेस चार्जिंग के लिए भी एक ऐक्सेसरी लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 2,500 रुपये है. दरअसल यह कवर की तरह है जिसे लगाकर स्मार्टफोन चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा बेहतरीन साउंड के लिए जेबीएल का मॉड भी लॉन्च किया गया है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto Z2 Play में 1.4 माइक्रॉन पिक्स्ल सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है. यह वाइड एंगल लेंस है और इसमें डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है.
Moto Z2 Play की बैटरी 3,000mAh की है. कंपनी का दावा है कि इसके साथ दिए गए टर्बो पावर चार्जर से सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा. दावे के मुताबिक यह स्मार्टफोन 30 घंटे का बैकअप दे सकता है.