नई दिल्लीः हर मां अपनी संतान की इच्छा पूरी करने के लिए अपना सुख-चैन भी गिरवी रख देती है। खुद गीले में सोकर अपनी औलाद को सूखे में सुलाती है, लेकिन एक मां द्वारा बेटे को ऐसी सजा देने की घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला सरकारी कर्मचारी ने तनाव में ऐसा कदम उठाया, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है। उसने अपने एक साल के बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। यह मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर का है।
आसनसोल के हीरापुर थाना इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 31 साल की सरकारी कर्मचारी बौसाखी माजी ने अपने एक साल के बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद वह आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में उसने घरवालों से भी पूछताछ की। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बौसाखी माजी काफी समय से डिप्रेशन से पीड़ित थी, क्योंकि उनके बच्चे को कान से सुनाई देने में परेशानी होती थी। इसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी।
बौसाखी के पति बैंक अधिकारी हैं और वह संपन्न परिवार से हैं। उसके बावजूद इस तरह की घटना से हर कोई हतप्रभ है। बौसाखी एडीडीए (आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) में कार्यरत थी। इस घटना से एडीडीए कर्मचारी भी स्तब्ध हैं। सूचना पाकर एडीडीए चेयरमैन और विधायक तापस बनर्जी भी जिला अस्पताल पहुंचे।