Micromax In का पहला लुक सामने आया, जानिए कैसा दिखेगा ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax लगभग ढाई साल बाद बाजार में वापसी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बार Micromax In सीरीज को बाजार में उतारेगी जो कि नए डिजाइन और फीचर्स में ही बिल्कुल ​अलग कलेवर में लॉन्च होगी। Micromax In सीरीज को लेकर कंपनी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई टीजर भी जारी कर चुकी है। वहीं अब इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आया है। जो कि यूजर्स को जरूर पसंद आएगा। 

Micromax In सीरीज की लॉन्चिंग

Micromax In सीरीज भारत में 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया इसकी लॉन्च डेट और टाइम का खुलासा किया है। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा और यह सीरीज भारत में चाइनीज ब्रांड को टक्कर देगी।  

Micromax In सीरीज का फर्स्ट लुक

Micromax In सीरीज को लेकर कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें फोन के लुक्स को देखा जा सकता है। इसके अलावा इसके कलर वेरिएंट और कुछ फीचर्स भी शो हो रहे हैं। सामने आई इमेज में फोन को तीन अलग कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है। इसमें ग्रीन, व्हाइट और पर्पल कलर शामिल है। इसके अलावा फोन का साइड पैनल दिखाया गया है जिसमें वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं।  

इससे पहले भी कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए फोन के डिजाइन की झलक शेयर की थी, जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया था। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल के पास ही फिंगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Micromax In सीरीज की संभावित कीमत

Micromax In सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जिसमें IN 1a और IN 1 शामिल हैं। जिसे लेकर पिछले दिनों कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया था। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार कंपनी Micromax In सीरीज को 7,000 रुपये से 15,000 रुपये तक के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।  Shop Related Products

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com