स्मार्टफोन मेकर कंपनी Meizu का नया स्मार्टफोन Meizu 15 Plus अभी हाल ही में ऑनलाइन लीक हुआ था. जिसके बाद इसकी डिजाइन का खुलासा हुआ था. हलांकि अब इस स्मार्टफोन की लाइव इमेज सामने आयी है. इसके साथ ही इस फोन से जुडी कुछ अन्य जानकारियां भी लीक में सामने आयी है. Meizu 15 Plus की लीक इमेज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्मार्टफोन फुल-स्क्रीन डिसप्ले और नियर-विजिबल बेजल के साथ पेश बाजार में उतारा जा सकता है.
हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से अभीतक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है. इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप पेश किया गया है. Meizu 15 Plus से जुड़े अन्य फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नपड्रैगन 845 SoC और सैमसंग Exynos 8895 का इस्तेमाल किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है.
ये प्रीमियम स्मार्टफोन कीमत के मामले में थोड़ा महंगा होने वाला है. बड़ी रैम के साथ आने वाला इसका एक वेरिएंट लगभग 34,000 रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है जबकि इसके दुसरे वेरिएंट को करीब 29,000 रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है.