ऐपल ने हाल ही में MacBook Pro लॉन्च किया है जिसमें कई खूबियां हैं. यह पावरफुल होने के साथ साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी खास है. कंपनी ने इस बार फिजिकल फंक्शन कीज की जगह एक टच बार दिया है जो इसे बेहतरीन बनाता है. इसके अलावा हार्डवेयर के मामले में भी यह लैपटॉप शानदार है.
बिना टच बार वाले 13 इंच MacBook Pro 2016 की शुरुआती कीमत 1,499 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) है. भारत में इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये तक होने की उम्मीद है. टॉप मॉडल MacBook Pro की कीमत 2.50 लाख रुपये तक है. माना जा रहा है कि इस बार कंपनी ने कीमतें ज्यादा रखी हैं.
क्या मैकबुक का मुकाबला किसी से नहीं है?
क्या MacBook Pro जैसे फीचर्स सस्ते लैपटॉप में नहीं मिलते? क्या 40 हजार रुपये के अंदर वाला लैपटॉप MacBook Pro से टक्कर नहीं ले सकता? ऐसा कौन से फीचर्स हैं जो सिर्फ MacBook Pro में है दूसरे लैपटॉप में नहीं? यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा. आज हम इसका जवाब ढूढने में आपकी मदद करते हैं.
MacBook Pro के फीचर्स इनमें भी
MacBook Pro 2016 के बेस वैरिएंट में दिए जाने वाले लगभग सभी स्पेसिफिकेशन आपको 40 हजार के अदर वाले लैपटॉप में मिल जाएंगे.
पहले देखें कि MacBook Pro 2016 के बेसिक वैरिएंट के अदर क्या लगाया गया है.
बेस मॉडल MacBook Pro 2016 के फीचर्स
इसमें 6th जेनेरेशन डुअल कोर Intel Core i5 Skylake प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 256GB इंटरनल एसएसडी स्टोरेज दिया गया है. डिस्प्ले 13 इंच का है जिसका रिजोलुशन 2560X1600 है.
फ्रंट कैमरा 720p का है और ट्रैकपैड में फोर्स टच और जेस्चर सपोर्ट दिया गया है . इसमें 54.5 वाट की बैटरी है जो 10 घंटे तक की बैकअप दे सकती है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है. ग्रैफिक्स के नाम पर यहां Intel Iris Graphics 540 दिया गया है, यानी आप गेम तो नहीं ही खेल सकते हैं. अगर आपको टच बार वाला MacBook Pro लेना हो तो 300 डॉलर यानी लगभग 20 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे.
1.20 लाख रुपये वाले लैपटॉप के फीचर्स 30 से 40 हजार वाले लैपटॉप में भी.
अब आते हैं Windows/Linux ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप पर जिनकी कीमत 30 से 40 रुपये के अंदर हैं. सबसे पहले 31 हजार वाले Accer E की बात करते हैं जिसमें Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है. इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले है गेमिंग के लिए आपको 2GB डेडिकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड भी मिलेगा. अंदाजा लगा सकते हैं कि MacBook Pro की कीमत के लिहाज से यह कैसा लैपटॉप है.
अब बात करते हैं 39 हजार के एक लैपटॉप की जिसकी खूबियां शायद आपको बेसिक MacBook Pro से बेहतर लगें.
Lenovo G50-80 – इसमें 2.2GHz स्पीड वाला 5th जेनेरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर 8GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है. यह Ms DOS बेस्ड है यानी आप इसमें कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम डाल सकते हैं. गेमिंग के लिए इसमें 2GB AMD Radeon R5 M330 डेडिकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड दिया गया है और इसकी स्क्रीन 15.5 इंच की है जिसका रिजोलुशन 1366 X 768 pixel है. इसकी बैटरी 65W की है और इसका फ्रंट में एक एचडी कैमरा दिया गया है.
ये दो लैपटॉप ही नहीं, बल्कि इस प्राइस रेंज में आपको कमोबेश इस हार्डवेयर स्पेसिफिक्शन वाले लैपटॉप बाजार में मिल जाएंगे. इसमें कोई शक नहीं है की ऐपल नबंर-1 है और नया MacBook Pro इन लैपटॉप के मुकाबले काफी पतला है और डिजाइन के मामले में भी बेहतर है.
ये सब बताने का मकसद यह है कि अगर आपके बास इतना भारी भरकम बजट नहीं है या लैपटॉप के लिए इतना खर्च नहीं करना चाहते तो कम कीमत में भी MacBook Pro जैसे फीचर्स मिल ही जाएंगे. इसलिए दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Windows लैपटॉप का अपना अलग मजा है.