#Breaking: जब PM के बोल- गंदगी फैलाने वालों को ‘वंदे मातरम’ बोलने का हक नहीं

पीएम मोदी आज विज्ञान भवन पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां दीन दयाल और शिकागो भाषण पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। मोदी स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ के मौके पर और संघ विचारक दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती समारोह के तहत छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं-#Breaking: PM के बोल- गंदगी फैलाने वालों को 'वंदे मातरम' बोलने का हक नहीं

  • मोदी
  • विवेकानंद जी ने जमशेदजी टाटा से कहा था कि भारत में उद्योग लगाओ, टाटा ने माना कि स्वामी जी से उन्हें प्रेरणा मिला
  • अगर हमारे मन में भारत के लिए आत्मसम्मान और आत्मगौरव हो तो विदेश जाकर यह न कहें कि लगता ही नहीं कि भारत है
  • विवेकानंद के संबोधन से पहले भारत की पहचान सांपों के देश, एकादशी पर क्या खाना-क्या नहीं खाना वाले देश के रूप में थी
  • कभी-कभी हमें लगता है कि बढ़िया अस्पताल और डॉक्टरों की वजह से हम स्वस्थ हैं, ऐसा नहीं है, हम स्वस्थ सफाई करने वालों की वजह से हैं
  • हमारी भारत माता सुजलाम सुफलाम भारत माता हैं, सफाई करें या न, गंदा करने का हक नहीं।
  • PM मोदी बोले- सारा कचरा भारत मां पर फेंकें और फिर वंदे मातरम बोलें?
  • मैं पूछना चाहता हूं हमें वंदे मातरम कहने का हक है क्या?
  • मोदी ने कहा कि  यहां इतनी ताकत से वंदे मातरम सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं
  • क्या कभी दुनिया में किसी ने सोचा है कि किसी लेक्चर के 125 वर्ष मनाए जाएं
  • मोदी ने कहा कि रामकृष्ण मिशन के भाव में कुछ बदलाव नहीं आया
  • विवेकानंनद जी सिर्फ उपदेश देने वाले नहीं रहे, उन्होंने विचार और आदर्शवादिता को मिला कर फ्रेमवर्क बनाया और रामकृष्ण मिशन को जन्म दिया, विवेकानंनद मिशन को नहीं
  • गर्व होता है जब किसी से कहता हूं कि मेरे देश के रवींद्र नाथ टैगोर ने श्री लंका, बांग्लादेश का राष्ट्रगान उन्होंने बनाया
  • जो उनके भीतर मानव नहीं देख पाते, तो क्या स्वामी विवेकानंद के उन शब्दों पर ताली बजाने का हमको हक है, यह सोचना होगा।
  • अमेरिका में ब्रदर्स ऐंड सिस्टर्स कहने पर हम नाच उठे, पर हम नारी का सम्मान करते हैं क्या?
  • मोदी ने कहा कि वह गुरू खोजने के लिए नहीं निकले थे, सत्य की तलाश में थे
  • जब पूजा-पाठ का महत्व ज्यादा था, ऐसे में जब 30 साल का नौजवान यह कह दे कि मंदिर में बैठने से भगवान नहीं मिलेंगे, जन-सेवा से मिलेंगे, यह कितनी बड़ी बात थी।
  • जब भारत के भीतर बात करते थे तो हमारी बुराइयों को जमकर कोसते थे
  • पीएम मोदी ने कहा है कि वह 9/11 मेरे लिए विजय दिवस था
  • जब उन्होंने ब्रदर्स एंड सिस्टर्स कहा और 2 मिनट तक तालियां बजती रहीं, तभी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास हुआ।
  • विश्व को पता ही नहीं था कि लेडीज एंड जेंटलमैन के अलावा भी कुछ हो सकता है
  • पीएम मोदी ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को नया रास्ता दिखाया है।
  • अपने अल्प जीवन में उन्होंने विश्व में अपनी छाप छोड़ी: पीएम
  • मोदी ने कहा कि प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की हर बात हमें ऊर्जा देती है
  • सवा सौ साल पहेल एक 9/11 हआ था।
  • शिकागो स्पीच की वर्षगांठ पर बोले मोदी- लोगों को नहीं पता था महत्व

ये भी पढ़े: फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहे इरमा तूफान: चारों को विदेश मंत्रालय ने सतर्क किया

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसकी थीम ‘यंग इडिया, न्यू इंडिया’ है।उन्होंने जिक्र किया कि छात्रों का यह सम्मेलन ऐसे दिन हो रहा है, जिस दिन स्वामी विवेकानंद ने 1893 में शिकागो में अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com