कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG कथित तौर पर अपने नए हैंडसेट LG W31 पर काम कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत की जानकारी मिली है। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया है कि कंपनी के अगामी LG W31 स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर सामने आए हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक LG W31 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, LG W31 स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस अगामी फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन को MediaTek MT6762 P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है।
LG W31 के अन्य फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन LG W31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का Tertiary सेंसर मौजूद होगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
LG W31 की संभावित कीमत
LG W31 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखेगी और इसे जल्द ही ग्लोबल बाजार में उतारेगी।
LG K31 से उठा पर्दा
आपको बता दें कि कंपनी ने LG K31 स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया था। LG K31 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित LG UX 9.1 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को LG K31 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 5MP का वाइड एंगल लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
LG K31 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने LG K31 स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 11 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसके साथ ही इस फोन के लेफ्ट साइड में गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 146 ग्राम है।