Lenovo ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन...

Lenovo ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन…

आजकल फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स का ट्रेंड है और शायद इसी वजह से Lenovo ने अपना पहला फुल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Lenovo K320t नाम के स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इसे कुछ दिन पहले ही TENAA पर भी स्पॉट किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत ¥999 (लगभग 9,774 रुपये) रखी है. चीन में इस स्मार्टफोन को 4 जनवरी से सेल किया जाएगा.Lenovo ने लॉन्च किया डुअल कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन...

Lenovo K320t में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7-इंच (1440 × 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 8MP +2MP के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है. 

कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 2G/3G/4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, माइक्रो USB और GPS दिया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 153.8 g है. ग्राहकों को ये ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com