मेगास्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म कबाली ने शुक्रवार को रिलीज के पहले ही दिन देश में रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई की।
जबकि, शेष भारत में फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म निर्माता केएस थानू ने बताया कि किसी भारतीय अभिनेता का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन है। स्पष्ट है कि ऐसा सिर्फ एक ही सुपरस्टार कर सकता है और वह हैं रजनीकांत।
“कबाली” को ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, डेनमार्क, हॉलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया समेत दुनिया के 30 देशों में 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसे तेलुगू, हिन्दी और कई अन्य भाषाओं में डब भी किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
