गुवाहाटी। असम में एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के पत्रकार की गुरुवार को मौत हो गई। उसे राज्य के तिनसुकिया जिले में बुधवार रात एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। पत्रकार के नियोक्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी इसलिए हत्या की गई, क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं अवैध गतिविधियों को उजागर किया था। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मामले की सीआइडी से जांच कराने का आदेश दिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रतिदिन टाइम चैनल के काकोपथार के वरिष्ठ संवाददाता पराग भुइयां को बुधवार रात एक वाहन ने उनके घर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर टक्कर मार दी थी। डिब्रूगढ़ के एक नìसग होम में गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान कर ली गई है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फरार हो गया था। मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal