नई दिल्ली, ग्लोबल लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने Jio के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने Oppo A15 स्मार्टफोन की बिक्री के लिए एक Jio एक्सक्लूसिव ऑफर निकाला है। इसके तहत ग्राहक Oppo A15 स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को सस्ते में खरीद पाएंगे। Oppo A15 स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को 9999 रुपये की छूट मिल रही है। ऐसे में ग्राहक 10,999 रुपये वाले स्मार्टफोन को 9,991 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही फोन की खरीद पर Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 7,000 रुपये के बेनिफिट्स दिये जा रहे हैं। अगर ग्राहक Oppo A15 स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को मेनलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदते हैं, तो वो Jio एक्सक्लूसिव ऑफर में एक मुफ्त Jio सिम-कार्ड और डेटा और वॉइस कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A15 स्मार्टफोन Dynamic Black और Mystery Blue कलर वेरिएंट में आएगा। यह एक स्लीक और स्मार्ट डिवाइस है। इसका डायमेंशन 164.00 x 75.00 x 8.00mm है। जबकि वजन 175.00 ग्राम है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो एक स्टाइलिश 3D कर्व्ड डिजाइन में आएगी। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Oppo A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo A15 स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस को बैकपैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट दिया गया है।