पटना। बिहार में शिक्षा मंत्री के पद से मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी माहौल गरमा गया है। अब तक सरकार को बैकफुट पर लाने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव पर जदयू ने हमला बोला है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अगर उनको नैतिकता इतनी झकझोर रही है तो वह भी इस्तीफा दें। उनके ऊपर तो मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर जमीन पर कब्जा करने तक के मामले दर्ज हैं।

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के आरोपी को बर्दाश्त नहीं करते हैं। इसी का परिणाम है कि मेवालाल चौधरी को पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव की नैतिकता उनको इतना झकझोर रही तो वह खुद भी इस्तीफा देकर मिशाल पेश करें।
प्रवक्ता ने कहा, तेजस्वी यादव के ऊपर तो मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर अवैध संपत्ति, जमीन कब्जा, आय से अधिक संपत्ति, घोटाला सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। तेजस्वी दूसरों का खुलासा करना छोड़कर खुद की संपत्ति का ब्यौरा देना शुरू करें।
यह भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री मेवालाल के इस्तीफे पर तेजप्रताप का तंज- ‘पहली बॉल में भेजा मजबूत विकेट को बैक टू पवेलियन’
संजय सिंह ने कहा, नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। मेवालाल से इस्तीफा लेकर उन्होंने इसकी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि एनडीए नेता अपनी नैतिकता के बूते ही सत्ता में आते हैं, लेकिन मुझे अफसोस है कि राजद नेताओं के पास नैतिकता नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने कहा, राजद में तेजस्वी यादव का नैतिकता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्यादा सीटें हासिल होने का यह मतलब नहीं है कि उनके अपराध कम हो जाएंगे।
बता दें कि नीतीश सरकार में शपथ लेने वाले मेवालाल चौधरी ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चौतरफा घिरने के बाद गुरुवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मेवालाल के इस्तीफे के बाद अशोक चौधरी को अब शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं मेवालाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला दिया हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal