अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इसरो आपको ये मौका दे रहा है. जॉब से जुड़ी सारी डिटेल नीचे दी गई है.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद
हिंदी टाइपिस्ट: 4 पद
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल : 1 पद
हिंदी टाइपिस्ट: ऑर्ट्स/साइंस/कॉमर्स/मैनेजमेंट/कंप्यूटर एप्लीकेशंस में प्रथम श्रेणी में स्नातक हो. साथ ही 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपराइटिंग गति होनी चाहिए. अंग्रेजी टाइपराइटिंग का ज्ञान भी होना चाहिए.
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिेकल: एसएसएलसी/एसएससी उत्तीर्ण हो. साथ में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए.
आयु सीमा
हिंदी टाइपिस्ट पद के लिए 21 जुलाई तक अधिकतम आयु 26 वर्ष हो. अनुजा के अभ्यर्थियों के लिए 31 वर्ष की सीमा है.
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिेकल के लिए 21 जुलाई तक आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है.
ऐसे करें आवेदन
सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर आवेदन पत्र भेजें-
इसरो मुख्यालय, अंतरिक्ष भवन, न्यू बेल रोड, बंगलुरु 560094
अंतिम तिथि
यूपी बोर्ड के टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है.
अधिक जानकारी के लिए http://www.isro.gov.in/sites/default/files/notification_for_recruitment_to_the_post_of_hindi_typist_and_technician-belectrician-new.pdf लिंक पर जाएं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal