ISIS के इन आतंकियों की थी पूरे यूपी को दहलाने की साजिश, चुन लिए थे ये इलाके

लखनऊ : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने समय रहते आइएस के नेटवर्क से जुड़े गुमराह युवाओं की यूपी दहलाने की साजिश विफल कर दी। मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी मंसूबों का पता चला तो फिर परत-दर-परत सच्चाई खुलती गयी।

यूपी चुनाव : सातवें और अंतिम चरण में वोटिंग जारी, 7 जिलों की 40 सीटों पर हो रहा मतदान

ISIS के इन आतंकियों की थी पूरे यूपी को दहलाने की साजिश, चुन लिए थे ये इलाकेदरअसल, आइएस से जुड़े संगठन आइएसआइएस खुरासान लखनऊ-कानपुर माड्यूल द्वारा बाराबंकी जिले के एक कस्बे में भीड़-भाड़ में 27 मार्च को विस्फोट की योजना बनी थी। एडीजी एटीएस/कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में खुरासान माड्यूल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

वो 3 साल का हिसाब दें, हम 5 साल का हिसाब देंगे: अखिलेश यादव

खुरासान सीरिया की एक जगह है जहां से इन युवाओं के संपर्क बने हैं। घटना की शुरुआत मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में विस्फोट से हुई। विस्फोट की साजिश कानपुर के जाजमऊ इलाके के सैफुल्लाह ने रची। इसके लिए लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के हाजी कालोनी में किराये का मकान लेकर तैयारी की गयी।

साजिश में सैफुल्लाह के अलावा कानपुर केएडीए कालोनी निवासी दानिश अख्तर उर्फ जफर, अलीगढ़ के इन्द्रानगर निवासी सैयद मीर हुसैन उर्फ हम्जा और कानपुर के जाजमऊ निवासी आतिश मुजफ्फर के अलावा कुछ अन्य सदस्य भी शामिल थे। सैफुल्लाह और एक साथी को छोड़ यही तीनों मध्य प्रदेश विस्फोट ऑपरेशन में गए। विस्फोट के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने दानिश, मीर हुसैन और आतिश को पिपरिया से गिरफ्तार कर लिया।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com