iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition स्मार्टफोन 6400mAh की बैटरी के साथ होम मार्केट चीन में लॉन्च हुआ। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उतारा गया है। आईकू का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 21000 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

वीवो के सब-ब्रांड ने चीन में iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition लॉन्च किया है। टर्बो सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6,400mAh की बैटरी है। यह फोन Android 14 पर आधारित OriginOS 5 स्किन पर रन करता है। iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने iQOO Z9 Turbo को 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया था।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition की कीमत
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लांच किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB+256GB के साथ CNY 1,899 (लगभग 21,000 रुपये) में लांच किया गया है। इसके अन्य वेरिएंट 12GB+512GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB को क्रमशः CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपये), CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) और CNY 2,399 (लगभग 30,000 रुपये) है।

iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डुअल-सिम वाला iQOO का यह फोन Android 14 पर आधारित OriginOS 5 पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है।

iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। यह फोन IP64-रेटिंग के साथ आता है। iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन में 6,400mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS/AGPS, GLONASS, GALILEO, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक ई-कंपास, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, IR रिमोट कंट्रोल, X-एक्सिस लीनियर मोटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेशियल रिकग्निशन फीचर भी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com