iQOO अपने ग्राहकों के लिए Neo 9S Pro फोन लाने जा रहा है। Neo 9S Pro कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन को टीजर में स्पॉट किया गया है। इसी कड़ी में इस फोन की रिलीज डेट को लेकर जानकारी आ गई है। iQOO के इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। Neo 9S Pro फोन 20 मई 2024 को लॉन्च किया जा रहा है।
iQOO अपने ग्राहकों के लिए Neo 9S Pro फोन लाने जा रहा है। Neo 9S Pro कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन को टीजर में स्पॉट किया गया है।
इसी कड़ी में इस फोन की रिलीज डेट को लेकर जानकारी आ गई है। iQOO के इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है।
कब लॉन्च हो रहा है iQOO Neo 9S Pro
चाइनीज ब्रांड Neo 9S Pro फोन 20 मई 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने नए फोन के चिपसेट को लेकर भी जानकारी दे दी है।
iQOO Neo 9S Pro को नए MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। बता दें, यह चिपसेट मीडियाटेक का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।
डिजाइन की बात करें तो iQOO Neo 9S Pro का डिजाइन Neo 9 Pro जैसा नजर आया है। iQOO Neo 9S Pro को कंपनी नए वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में ला रही है। फोन के बैक में पैटर्न दिया गया है।
इन खूबियों के साथ आ सकता है Neo 9S Pro (संभावित)
- iQOO Neo 9S Pro फोन को 6.78 इंच 2800×1260 पिक्सल, 1.5K एमोलेड,1400 nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।
- Neo 9S Pro फोन को कंपनी Octa-Core Dimensity 9300+ 4nm चिपसेट के साथ ला सकती है।
- नया फोन 12GB / 16GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB/1TB (UFS 4.0) स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ लाया जा सकता है। फोन16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया जा सकता है।
- नया फोन 5160mAh बैटरी और 120W ultra-fast चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा सकता है।