IPL2018: इस वजह से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगें 6 कप्तान

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इसके उद्घाटन समारोह में कुल 6 टीमों के कप्तान हिस्सा नहीं लेंगे. आईपीएल 2018 का उद्घाटन समारोह 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है और इसी दिन आईपीएल 2018 का पहला मुकाबला भी खेला जाना है. ऐसी स्थिति में कप्तानों का मुम्बई पहुँच उद्घाटन समारोह में भाग लेना और फिर रात को ही वापस लौटना आसान काम नहीं होगा. हालांकि पहले ये समारोह पहले 6 अप्रैल को होना था लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल कर 7 अप्रैल कर दी गई.IPL2018: इस वजह से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगें 6 कप्तान

उद्घाटन समारोह में भाग ना लेने वाले कप्तान

  • विराट कोहली (आरसीबी),
  • स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स),
  • गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स),
  • रविचंद्रन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब),
  • दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • डेविड वॉर्नर (सन राइजर्स हैदराबाद)

हालांकि इस आईपीएल समारोह में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस की कमान संभल रहे रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे. दरअलस समारोह के बाद इसी मैदान पर मुंबई और चेन्नई के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ BCCI के सूत्रों का कहना है कि ‘हमने इस बार उद्धाटन समारोह को एक दिन पहले नहीं करवाया. 8 अप्रैल को चार टीमों के मुकाबले हैं. मोहाली में होने वाला मैच पहले दिल्ली में खेला जाना था लेकिन बाद में शेड्यूल बदला गया. यह मैच दोपहर चार बजे खेला जाएगा. ऐसे में हम उन टीमों के कप्तानों से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे फ्लाइट से दिल्ली पहुंचें और फिर रात को या फिर मैच की सुबह सड़क मार्ग से मोहाली पहुंचें.’

वहीँ इस बार के आईपीएल में एक और चीज पहली बार होने जा रही है. दरअसल इस सीजन में डीआरएस का इस्तेमाल होना लगभग तय माना जा रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि, ‘इस पर काफी समय से विचार किया जा रहा था लेकिन अब इसे स्वीकार कर लिया गया है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com