खेल-क्रिकेटर्स की सैलरी ‘दो कौड़ी की’, कोहली भी बोले- कम से कम 5 करोड़ तो दो…
 ताहिर और पुणे की टीम ने जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इस अपील के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसपर अंपायर भी मुस्कुरा दिए। दरअसल, इस पूरे प्रकरण के बाद धोनी ने रिव्यू लेने का इशारा किया।
ताहिर और पुणे की टीम ने जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इस अपील के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसपर अंपायर भी मुस्कुरा दिए। दरअसल, इस पूरे प्रकरण के बाद धोनी ने रिव्यू लेने का इशारा किया।
‘इंजर्ड’ प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से
गौरतलब है कि आईपीएल में डीआरएस प्रणाली अभी लागू नहीं है। ऐसे में उनके द्वारा ऐसी मांग करना बेहद मजेदार नजारा था। इसके अलावा, यदि यह प्रणाली लागू होती, तब भी धोनी को डीआरएस लेने का अधिकार नहीं है। फील्डिंग टीम से सिर्फ कप्तान ही रिव्यू ले सकते हैं और पुणे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी धोनी रिव्यू मांग चुके हैं। लगता है कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर धोनी काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं और मैदान में हल्की-फुल्की मस्ती करते दिखाई दिए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
