इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल का निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने अगले एडिशन के लिए एमएस धोनी और सुरेश रैना को रिटेन करने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तीसरे खिलाड़ी के रिटेन के नाम पर विचार चल रहा है।
बता दें कि सभी फ्रैंचाइजी को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 4 जनवरी तक जमा करना है। आईपीएल फ्रैंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसकी प्रक्रिया यह है कि तीन खिलाड़ी सीधे रिटेन किए जा सकते हैं जबकि दो को आईपीएलनीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड से लिया जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हम धोनी और रैना को निश्चित ही रिटेन करेंगे जबकि तीसरे खिलाड़ी के नाम पर विचार चल रहा है।’ फ्रैंचाइजी के निदेशक जॉर्ज जॉन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि धोनी को रिटेन किया जाना तय है।
जॉन ने कहा था, ‘धोनी को हम बतौर कप्तान वापस लेना चाहते हैं। हमें नहीं पता कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कब जमा करेंगे। एक बार समयसीमा तय हो जाए, फिर हम लिस्ट फाइनल करेंगे। धोनी के लिए 100 प्रतिशत घर में वापसी होगी। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग के समय यह बात कह भी चुके हैं।’
सुरेश रैना फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह आईपीएल के दिग्गज बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 161 मैचों में 139.09 की स्ट्राइक रेट से 4,540 रन बनाए हैं। रैना सीएसके का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उनके रहते टीम ने छह बार फाइनल में प्रवेश किया जबकि दो बार खिताब जीता। भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो साल के लिए निलंबित हुई, लेकिन आईपीएल से इन्हें सुविधा मिली है कि यह फ्रैंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।