iPhoneX जैसी डिजाइन वाला Vivo V9 हुआ थाईलैंड में लॉन्च, 24MP का है फ्रंट कैमरा
March 22, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
भारत में 23 मार्च 2018 को लॉन्चिंग से पहले वीवो ने थाईलैंड में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V9 लॉन्च कर दिया है। इस फोन के खासियतों की बात करें इसमें iPhone X जैसी डिजाइन और सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी वीवो वी9 की कीमतों और उपलब्धता के बार में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया से होगी।
Vivo V9 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इस Vivo V9 में AR स्टीकर्स प्रीलोडेड मिलेंगे। साथ ही इस फोन में फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड मिलेगा। इसके अलावा म्यूजिक के शानदार अनुभव के लिए इसमें कैरोअके मोड भी मिलेगा।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Vivo V9 में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.3 इंच की फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें आईफोन x टाइप का ही वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जिसमें फेस ब्यूटी और एआई स्टीकर्स का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में FM radio, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB, OTG सपोर्ट और 3260mAh की बैटरी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
24MP का है फ्रंट कैमरा iPhoneX जैसी डिजाइन वाला Vivo V9 हुआ थाईलैंड में लॉन्च 2018-03-22