iPhone 8 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा दावा, नहीं होगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

iPhone 8 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा दावा, नहीं होगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

 आईफोन 8 को लेकर एक के बाद एक लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं और अब जाने-माने KGI सेक्योरिटीज़ के एनालिस्ट मिंग-जी आने वाले आईफोन 8 को लेकर नई रिपोर्ट्स के साथ सामने आए हैं. मिंग-जी का दावा है कि आने वाला आइफोन 8 ट्रू-टोन OLED के साथ आएगाiPhone 8 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा दावा, नहीं होगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बाजार में उपलब्ध किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से कई ज्यादा होगा. वहीं  ये संभव है कि आईफोन का सिग्नेचर राउंड सर्फेस हैप्टिक बटन आने वाले आईफोन में ना नजर आए. हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि इसकी जगह बदल कर कंपनी डिवाइस के किस हिस्से में करने वाली है. इसके अलावा मिंग-जी का दावा है कि आईफोन 8 में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देगी.

तस्वीर-martin hajek

डिजाइन की बात करें तो KGI का दावा है कि आईफोन 8 में बेजल-लेस डिजाइन होगी जिसपर ऊपर की ओर ‘नोच’ होगा. इस नोच पर ही फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आईफोन 8 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा और इसकी बॉडी साइज उतनी ही होगी जितनी आईफोन 7 की थी लेकिन आईफोन 7 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

जियो ने दिया सभी टेलीकॉम कंपनियों को झटका, मार्केट शेयर पर किया कब्जा-ट्राई

आईफोन 8 में एपल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक देगी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉम की इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट तकनीक की शिपिंग में देरी हो सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि एपल टच आईडी सेंसर तकनीक आईफोन 8 में नहीं देगा.

3D फेस स्कैनिंग
इसके अलावा खबर है कि डिस्प्ले इंबेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक में हो रही देरी और परेशानी को देखते हुए एपल 3D फेस स्कैनिंग फीचर लॉन्च कर सकती है. जिसका मतलब है कि अब फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा कंपनी फेस स्कैन के जरिए फोन अनलॉक करने का ऑफर दे सकती है. कुछ ऐसा ही फीचर आइरिस स्कैनर के नाम पर सैमसंग ने गैलेक्सी S8 के साथ लॉन्च किया है. जो यूजर के आइरिस की मदद से डिवाइस अनलॉक कर सकता है.

हालांकि आईफोन 8 में कंपनी क्या नया लाएगी ये जानने के लिए लॉन्च तक इंतजार करना होगा लेकिन ये पक्का है कि आने वाला आईफोन कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और खबर है कि ये अब तक का सबसे मंहगा आईफोन होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com