iPhone 7 और iPhone 7 Plus का जेट व्हाइट कलर वैरिएंट होगा लॉन्च: रिपोर्ट

टेक्नॉलोजी दिग्गज ऐपल ने हाल में दो नए आईफोन लॉन्च किए हैं- iPhone 7 और iPhone 7 Plus. फिलहाल ये तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इनमें जेट ब्लैक, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड शामिल हैं. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि कंपनी एक नया कलर वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. और यह जेट व्हाइट वैरिएंट होगा.

iphonewhite650_110816051812हर साल कंपनी किसी पुराने कलर वैरिएंट को खत्म करके नया कलर वैरिएंट लाती है. इस बार जेट ब्लैक नया है. हालांकि ग्लॉसी ब्लैक वाला वैरिएंट सिर्फ 128 और 256GB वैरिएंट के लिए ही है.

जापान की एक टेक वेबसाइट के मुताबिक क्रिसमस से पहले कंपनी iPhone 7 और iPhone 7 Plus के लिए नया कलर वैरिएंट यानी जेट व्हाइट लागएगी. मकसद साफ है कंपनी ऐसा करके वेस्टर्न मार्केट को टार्गेट करेगी ताकि क्रिसमस तक इसकी बिक्री बढ़ जाए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेट व्हाइट वैरिएंट भी जेट ब्लैक की तरह ही चमकीला होगा और थोड़ी स्क्रैच की समस्या भी होगी.

हालांकि यह एक अफवाह भी हो सकती है, क्योंकि न तो कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है और न ही इसकी कोई फोटो लीक हुई है. आधिकारिक जानकारी नहीं है यानी इसकी कीमतों का भी अंदाजा लगाना अभी जल्दबाजी होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com