फोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 4 Plus लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी है जो कि 3 दिनों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसमें पावरफुल बैटरी के अलावा यूजर्स को एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी। आइए जानते है Infinix Smart 4 Plus की कीमत और उपलब्धता के बारे में।
Infinix Smart 4 Plus की कीमत और उपलब्धता
Infinix Smart 4 Plus को भारत में 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन पहली बार 28 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इसे एक्सक्सूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को ग्रीन, पर्पल और ग्रे तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
Infinix Smart 4 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix Smart 4 Plus में ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। वहीं वीडियो कॉलिंंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कम बजट के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर की भी सुविधा मिलेगी।