टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। मैदान पर ओस होने के कारण गेंद पर पकड़ बनाना बड़ी चुनौती होगी। इसको ध्यान में रखते हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने नेट्स पर गीली गेंद से स्पेशल प्रैक्टिस की।गौरतलब है कि अक्टूबर से जनवरी के बीच भारत में होने वाले मैचों में ओस का असर रहता है। ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है और उसे ग्रिप करना गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। गेंद सही तरीके से यदि ग्रिप ना हो तो इससे बल्लेबाजों को फायदा मिलता है।
INDvsNZ: आखिर क्यों.? मिनरल वॉटर से बॉल भिगा कर प्रैक्टिस कर रहे कुलदीप यादव
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दोपहर के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुलदीप अपनी हर दूसरी गेंद फेंकने से पहले, गेंद पर मिनरल वॉटर डालते देखे गए। उन्हें यह सुझाव गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिया था। गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दिया जो उनके साथ गेंदबाजी की रणनीति पर बातचीत करते भी देखे गए।