IndVsEng: विजय-नायर पर होंगी निगाहें, भारत को बड़ी बढ़ती की उम्मीद

murali-vijay-team-india_1469854971भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में टॉस जीत कर 477 रन बनाने वाली इंग्लैंड को करारा जवाब देते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 391 रन बना लिए। भारत अब भी इंग्लैंड ने 86 रन पीछे है। भारत के लिए करुण नायर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 मैच के तीसरे दिन का खेल भारत के नाम रहा। भारत ने तीसरे दिन 331 रन बनाए और सिर्फ 4 विकेट खोए। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 199 रन की पारी खेली, मगर वो मात्र 1 रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए। आउट होने का मलाल राहुल के चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रहा था। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी 71 रन की पारी खेली।

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा 16 और विराट कोहली 15 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। राहुल ने पार्थिव के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने करुण नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूज स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए ब्रेॉड, अली, राशिद और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
चौथे दिन भारत चाहेगा कि वो चौथे दिन जल्द से जल्द रन बनाए और 150-200 रन की लीड ले ताकि मेहमान टीम को अच्छी बढ़त देकर उनपर दबाव बनाया जा सके।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com