IndVsEng: टीम इंडिया को 10 विकेट का इंतजार

virat-kohli_1479290919भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन भारत को इंग्लैंड के 10 विकेट झटकने हैं। वहीं इंग्लैंड को पारी की हार टालने के लिए 270 रनों की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होनेे तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 12 रन बना लिए हैं।
 हालांकि चौथे दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत के लिए करुण नायर तिहरा शतक जड़ कर इतिहास रचा। नायर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारती बल्लेबाज हैं। नायर के तिहरा शतक जड़ते ही भारत ने अपनी पारी 7 विकेट पर 759 पर घोषित कर दी। भारत के पास 282 रनों की बढ़त है।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए, मगर टीम इंडिया ने करुण नायर (303 नाबाद) और लोकेश राहुल (199) के पारी के दम पर इंग्लैंड की चुनौती को बौना साबित कर दिया। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और डॉसन ने 2-2 और स्टोक्स, अली और राशिद ने एक-एक विकेट चटकाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com