दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन स्थित न्यूलैन्ड्स स्टेडियम में खेले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। महज 12 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया।
पहले सेशन में 3 विकेट गंवाने वाली अफ्रीकी टीम ने दूसरे सेशन में 4 विकेट खो दिए थे। लंच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने डिविलियर्स, डु प्लेसिस, डी कॉक और वर्नोन फिलेंडर को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 202 पर 6 विकेट था। लेकिन, क्रीज पर आए नए बल्लेबाज केशव महाराज का कैच छोड़ना टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हुआ। दरअसल, 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने स्लिप में केशव महाराज का आसान सा कैच छोड़ दिया, उस समय उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। लेकिन, इसके बाद केशव महाराज ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 35 रन ठोक दिए, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
जिस समय केशव महाराज आउट हुए उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 258 रन तक पहुंच चुका था। महाराज ने वर्नोन फिलेंडर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी की। वहीं, 8वें विकेट के लिए कैगिसो रबाडा के साथ मिलकर 37 रन जोड़ दिए।
यदि उस वक्त धवन केशव महाराज का कैच पकड़ लेते तो दक्षिण अफ्रीका 250 रन से पहले ही सिमट सकती थी, लेकिन टीम इंडिया ने यह मौका गंवा दिया। अब महाराज का कैच छोड़ना कितना भारी पड़ता है यह टीम इंडिया के पारी के दौरान ही पता चलेगा। क्योंकि, केपटाउन की इस ग्रीन टॉप विकेट पर 286 रन का स्कोर भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।