कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि बारिश से प्रभावित पहले दिन 17 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद भारत श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेला जा रहा पहला क्रिकेट टेस्ट जीतेगा. गांगुली कोलकाता में एक किताब के विमोचन के मौके पर पहुंचे थे जहां उनसे मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या भारत को हारता हुआ देखने के लिए ‘जानबूझकर’ विकेट पर घास छोड़ी गई.

उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक बात कह दूं कि 17 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद भारत यह टेस्ट जीतेगा. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि यह फैसला मैं नहीं करता कि टीम घासियाली पिच पर खेलेगी या नहीं.
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश को मैं नियंत्रित नहीं कर सकता. बारिश के कारण पिच को कवर करने और ईडन पर कुछ घास के कारण ऐसा होना ही था. पिछले दो दिन से काफी बारिश हो रही है और विकेट को कवर से ढका गया था. गौरतलब है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए जिससे पहले दिन 11 .5 ओवर के खेल के दौरान भारतीय टीम 17 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal