IND vs ENG: तीसरा वनडे आज, कब और कहां देखें LIVE Streaming

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 5 बजे से शुरू होगा.

पिछले मैच में गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर की कमजोरियों के उजागर होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले निर्णायक वनडे में इन कमियों को दूर करना चाहेगी जिसमें जीत से विराट ब्रिगेड लगातार 10वीं सीरीज अपने नाम कर लेगी.

नॉटिघंम में पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया को 86 रन की हार झेलनी पड़ी, जिससे दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है. ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है.

India vs England के बीच सीरीज का तीसरा वनडे कब है?

यह मैच आज यानी मंगलवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा.

India vs England के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.

India vs England के बीच तीसरा वनडे किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 4:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल India vs England वनडे मैच का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony Six और Sony Six Hd पर होगी. जबकि SONY TEN 3 और SONY TEN 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com