IND Vs AUS : खराब शुरुआत के बाद संभला भारत, पुजारा ने लगाया अर्धशतक

IND Vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया द्वारा ली गई 87 रनों की बढत के जवाब में भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए है. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर कुल बढत 107 रनों की हो गई है. भारत की ओर से पुजारा 70 रन और रहाणे 34 रन बनाकर खेल रहे है. इससे पहले KL राहुल 51 रन, मुकुंद 16 रन, कप्तान कोहली 15 रन और जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हाजलेवुड ने 3 जबकि ओकीफे ने 1 विकेट लिया.

इससे पहले ऑस्ट्रैलिया ने आज कल के स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी में 39 रन जोड़े. आज कल के नाबाद बल्लेबाज वेड 40 रन और स्टार्क 26 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से सबसे रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. इसके अलावा अश्विन ने 2 व उमेश यादव और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.

अब भारत को दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 250 से 300 रनों का लक्ष्य रखना होगा. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 250-300 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. इससे पहले कल ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने 33 रन, कप्तान स्मिथ ने 8 रन, रेनशॉ ने 60 रन, हैंड्सकॉम्ब ने 16 रन, मिशेल मार्श ने 0 रन और शॉन मार्श ने 66 रन बनाए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com