नई दिल्ली। जानवरों को तो आपने पेड़ों और दीवारों से पीठ खुजाते तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी व्यक्ति को देखा है जो जेसीबी के पंजे से अपनी पीठ खुजाता हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। एक शख्स को पीठ पर खुजली हुई तो उसने खुजाने के लिए जेसीबी का इस्तमाल किया। 41 सेकंड का ये वीडियो सबसे पहले फेसबुक पर अब्दुल नासर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले यह व्यक्ति एक गमछे से अपनी पीठ खुजाता है। बाद में खुजली मिटाने के लिए वह जेसीबी का उपयोग करता है। जेसीबी के पंजे के धक्के से यह व्यक्ति एक बार तो आगे की तरफ भी खिसक जाता है। खास बात ये है कि जेसीबी मशीन के आगे वाला हिस्सा, जो पंजे की तरह दिखाई देता है, उससे वो पीठ खुजलाता है। मशीन को चलाने वाला मशीन को अंदर बैठकर उसे ऑपरेट करता है।

11 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो पर 4000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है तथा 2300 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। प्रतिक्रिया में कुछ लोगों ने इस वीडियो को फनी बताया कि वहीं कुछ लोगों ने इसे खतरनाक भी करार दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal