IB में निकली हैं 1430 भर्तियां

IB में निकली हैं 1430 भर्तियां, 10 सितंबर से पहले करें अप्लाई

इंटेलीजेंस ब्यूरों (Intelligence Bureau) में बंपर वैकेंसी निकली हैं। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन Assistant Central Intelligence Officer ACIO-II (GradeII/Executive) पद के लिए हैं।IB में निकली हैं 1430 भर्तियां

पद का विवरण:  असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलींजेंस ऑफिसर ग्रेड-2

आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है।

अब आधार कार्ड से मिलेगी इंजीनियरिंग के छात्रों को नौकरी

सैलरीः 9,300 से Rs 34,800 (grade pay of Rs 4,200)

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर

ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें।

संबंधित वेबसाइट का पताः  www.mha.nic.in

महत्‍वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर

चलान के माध्‍यम से फीस भरने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर

टायर 1 एग्‍जाम: 5 अक्‍टूबर 2017

टायर 2 एग्‍जाम: 7 जनवरी 2018

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com