HP ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी, जानें कीमत और फीचर्स

लैपटॉप निर्माता कंपनी एचपी ने भारत में अपना मिनी डेस्कटॉप HP 260 G3 लॉन्च कर दिया है। इसके लिए एचपी ने स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थानों से साझेदारी की है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। अगर यूजर्स महंगा डेस्कटॉप नहीं खरीदना चाहते हैं तो HP 260 G3 मिनी डेस्कटॉप उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस डेस्कटॉप की मदद से स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थान साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स लैब के सिस्टम्स को अपग्रेड कर सकते हैं।

HP 260 G3 Desktop Mini के फीचर्स:

इसमें इंटेल पेंटियम का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 7 जनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 18.5 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। यह डेस्कटॉप अधिकतम 32 जीबी DDR4 रैम को सपोर्ट करता है। साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर काम करता है। एचपी इंडिया (पर्सनल सिस्टम) के वरिष्ठ निर्देशक विक्रम बेदी ने कहा कि मार्केट में किफायती डेस्कटॉप की जरुरत देखी गई है। इसी के चलते ही HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी को पेश किया गया है। इसके अलावा एचपी उन शहरों पर भी फोकस कर रही है जहां कम कीमत में मिलने वाले डिजिटल लर्निंग डिवाइस की मांग ज्यादा है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो HP 260 G3 Desktop Mini को कई एसेसरीज के साथ पेयर किया जा सकता है। साथ ही वीजीए, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट्स के साथ मॉनिटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस को छात्र अपनी साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स लैब को कम कीमत में अपग्रेड कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com