HCA चुनाव के बाद अब हाई कोर्ट के आदेश का इंतज़ार

mm_587f2c7a21e02भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नामांकन अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बीच में ही 17 जनवरी को हैदराबाद क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ. यह चुनाव पूर्व सांसद जी विवेकानंद और विद्युत जयसिम्हा के बीच  हुआ वही उपाध्यक्ष पद  के लिए  अनिल कुमार और इमरान महमूद आमने सामने आये. वही सचिव पद के लिए शेषनारायण उम्मीदवार थे. फिलहाल क्रिकेट संघ के लिए हुए चुनाव के नतीजो की घोषणा नही की गई है

ज्ञात हो आपको कि अज़हरुद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से नामांकन रद्द कर दिया था. जिस पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया था. इस पर अज़हर का कहना है कि एचसीए ने मेरा नाम रद्द करने की वजह नही बताई है. जब मझे हाईकोर्ड ने बरी कर दिया है तो फिर मेरा नामांकन क्यों रद्द किया गया है.  फिर उन्होंने ये भी कहां कि आरएम लोढ़ा ने भी कहा था कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर मुझे इससे क्यों वंचित किया जा रहा है. 

वही इस मुद्दे पर राजीब रेड्डी  ने कहा कि इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि अजहरुद्दीन जिस क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उसके पात्र मतदाता हैं या नहीं , अजहरुद्दीन का नामांकन मुख्य रूप से दो कारणों से खारिज किया गया. उन्होंने बीसीसीआई द्वारा उन पर लगा प्रतिबंध हटाने के संदर्भ में पर्याप्त दस्तावेज मुहैया नहीं कराए. उन्होंने प्रतिबंध के मुद्दे पर अदालत का आदेश दिखाया. लेकिन मैं बीसीसीआई का दस्तावेज चाहता था जिसमें उन पर लगा प्रतिबंध हटाने की जानकारी हो. अन्य कारण जिस क्लब का वह प्रतिनिधित्व कर रहे थे उसमें उनका वोटिंग अधिकार था. इन दो कारणों से उनका नामांकन खारिज किया गया’        

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com