Haier ने भारत में M80F सीरीज मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च की है जिसमें 55-इंच 65-इंच 75-इंच और 85-इंच डिस्प्ले साइज शामिल हैं। मिनी LED टेक्नोलॉजी डीप ब्लैक्स हाई ब्राइटनेस और बेहतर कॉन्ट्रास्ट ऑफर करती है। यहां HDR10 और Dolby Vision IQ का सपोर्ट भी है। KEF का ऑडियो सिस्टम सिनेमा-क्वालिटी साउंड देता है और यहां अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव गेमिंग फीचर भी मौजूद है।
Haier ने भारत में अपनी M80F सीरीज मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च की है। इस लाइनअप में 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच डिस्प्ले साइज वाले मॉडल शामिल हैं। मिनी LED टेक्नोलॉजी के बारे में कहा जा रहा है कि ये ‘डीप ब्लैक्स, हाई ब्राइटनेस और बेहतर कॉन्ट्रास्ट’ ऑफर करती है। ये सीरीज HDR10 और Dolby Vision IQ टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है, जो एक बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देने का दावा करती है। इसके साथ ही, इसमें KEF सपोर्टेड ऑडियो सिस्टम है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये ‘सिनेमा-क्वालिटी साउंड’ ऑफर करता है। ये टीवी ‘अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव’ गेमिंग एक्सपीरियंस को भी सपोर्ट करते हैं।
Haier M80F Series Mini LED 4K Smart TV की कीमत और उपलब्धता
Haier M80F series mini LED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 67,990 रुपये से शुरू होती है, ये जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में दी। ये लाइनअप देश में चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Haier M80F Series Mini LED 4K स्मार्ट टीवी के फीचर्स
Haier M80F series mini LED 4K स्मार्ट टेलीविजन 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध हैं। ये टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10, Dolby Vision IQ, मिनी LED और MEMC टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि ये विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं और 4K रेजॉल्यूशन वीडियो के साथ बेहतर मोशन फ्लुइडिटी ऑफर करते हैं। स्क्रीन में TÜV Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी है, जो आंखों की सुरक्षा के लिए दिया गया है।
Haier M80F series mini LED 4K TVs का ऑडियो सिस्टम ब्रिटिश ऑडियो टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट मेकर KEF सपोर्टेड है। इसमें 2.1-चैनल सिस्टम है, जिसमें सबवूफर के साथ Dolby Atmos और dbx-tv सपोर्ट शामिल है, जो एक इमर्सिव, बैलेंस्ड और सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।
Haier M80F series mini LED 4K TV DLG टेक्नोलॉजी, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और VRR (वेरिएबल रिफ्रेश रेट) को सपोर्ट करते हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं, जिसमें मिनिमल ऑडियो-विजुअल लैग और सीमलेस मोशन शामिल है। Shadow Enhancement और Aiming Aid फीचर्स गेमिंग के दौरान बेहतर विजिबिलिटी और प्रेसिजन में मदद करते हैं।
Haier M80F series mini LED 4K TVs का रिमोट USB Type-C और सोलर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये टीवी इंटीग्रेटेड Google TV, HaiSmart App कम्पैटिबिलिटी और HaiCast Screen Mirroring सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा, ये HDMI 2.1 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं।