जीएसटी रेट घटाए जाने के बाद भी इसका फायदा ग्राहकों न देने को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. केंद्र सरकार ने मैकडोनल्ड रेस्तरां, होंडा डीलर सेंटर समेत 5 को मुनाफाखोरी विरोधी कानूनी के तहत नोटिस भेजा है. इन पर आरोप है कि इन्होंने जीएसटी रेट कम होने पर इनका फायदा ग्राहकों को नहीं दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नोटिस मैकडोनल्ड की दक्षिण और पश्चिम भारत में फ्रेंचाइजी संभालने वाले हार्डकैसल रेस्तरां को भी भेजा गया है. ऐसा आरोप है कि जीएसटी रेट में कटौती होने के बाद भी रेस्तरां ने एक कप कॉफी के लिए 142 रुपये वसूले. आरोप है कि जब जीएसटी रेट 5 फीसदी कर दिए गए थे, तब भी यहां 18 फीसदी जीएसटी वसूला गया.
हार्डकैसल रेस्तरां के अलावा रिटेलर लाइफस्टाइल, होंडा डीलर , गुड़गांव रियलटर पिरामिड इंफ्राटेक और जयपुर की एक कंपनी शर्मा ट्रेडिंग को भी नोटिस भेज दिया गया है. इन सब पर आरोप है कि जीएसटी रेट 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के बाद भी इसका फायदा आम लोगों को नहीं दिया गया.
नोटिस में इनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने घटे जीएसटी रेट का फायदा आम लोगों तक क्यों नहीं पहुंचाया. अगर इनमें से कोई भी दोषी पाया जाता है, तो इनके खिलाफ मुनाफाखोरी विरोध नियमों के तहत कार्रवाई की जा सकती है. यह नोटिस डायरेक्टर जनरल (DG सेफगार्ड) की तरफ से भेजा गया है.
लाइफस्टाइल इंटरनेशनल ने कहा कि देश का जिम्मेदार नागरिक होने की बदौलत हम सभी नियमों व बदलावों को मानते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें ऐसा कोई नोटिस मिलेगा, हम इसका जवाब जरूर देंगे. बता दें कि नोटिस गाजियाबाद मॉल स्थित रिटेलर के सेंटर को भेजा गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal