GST का असर: Apple ने घटाई कीमत, जानें अब कितने में मिलेगा आईफोन 7
इसका मुख्य उद्देश्य देश भर के छोटे दुकानदारों को नए टैक्स सिस्टम को आसानी से अपनाने में मदद करना है. विग्यप्ति के अनुसार जियो-जीएसटी एक व्यापक डिजिटल समाधान है जिसमें इनवॉइसिंग की पूरी प्रक्रिया, बिलिंग और जीएसटी रिटर्न की फाइलिंग और समीक्षा शामिल है.इसके लिए नए यूजर्स को जियो-जीएसटी डॉट कॉम पर टैक्सपेयर अकाउंट बना कर जियोजीएसटी एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होता है.
इस बीच रीटेलर्स एसोसिएशन आफ इण्डिया के मुख्य कार्यकारी कुमार राजगोपालन ने एक बयान में कहा है कि रिटेल उद्योग जीएसटी को पासा पलटने वाले सिस्टम के रूप में देखता है. उन्होंने कहा, यह भारत सरकार द्वारा देश की कराधान प्रणाली में एकरूपता लाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है. हमारा मानना है कि यह अब तक भारत के लिए सबसे बड़ा टैक्स प्रबन्धन है. देश के नागरिक के रूप में हम एक देश एक कर के इस नए युग का स्वागत करते हैं. जीएसटी आज से लागू हो गया है.