नई दिल्ली: गूगल ने भारत के कई रेलवे स्टेशन्स पर वाई-फाई सर्विस की शुरुआत की है। गूगल ने बताया है कि भारत के करीब 100 रेलवे स्टेशन्स पर फ्री पब्लिक वाई-फाई उपलब्ध करा दी गई है।
भारत के 100 वें रेलवे स्टेशन ऊटी पर हाल ही में फ्री पब्लिक वाई-फाई सर्विस शुरू हो गई है। आपको बता दें कि गूगल ने सबसे पहले मुंबई में वाई-फाई सर्विस लॉन्च की थी।
कंपनी ने दावा किया है कि वो करीब 400 स्टेशन्स पर वाई-फाई सर्विस उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही कंपनी ने गूगल स्टेशन भी लॉन्च किया है, जो वाई-फाई को सार्वजिनक जगहों पर शुरू करने के लिए मदद करता है।
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हर रोज करीब 10 मिलियन लोग इन स्टेशनों से गुजरते हैं। अब से उनके पास इंटरनेट एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। यूजर्स एचडी वीडियो देख और गेम खेल पाएंगे।
गूगल रेलटेल वाई-फाई लोगों की इंटनेट एक्सेस करने में मदद करेगा।
गूगल के कनेक्टिविटी कंट्री हेड गुलजार आजाद ने कहा कि भारत में फ्री पब्लिक वाई-फाई सर्विस की शुरुआत कर कंपनी काफी खुश है। वहीं, लोग भी हाई-स्पीड और फ्री इंटरनेट सर्विस से काफी खुश हैं।